चंदौली। बच्चा चोरी की अफवाह इस समय कई प्रदेशों में फैली हुई है। अवांछनीय तत्व बच्चा चोरी की अफवाह उड़ाकर निर्दोष महिलाओं व पुरूषों के साथ मारपीट कर रहे हैं। इससे समाज में भय का माहौल भी पैदा हो रहा है। इसको लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने अफवाह फैलाने वालों को सख्त हिदायत दी है।
उनका कहना रहा कि विभिन्न प्रांतों में बच्चा चोरी की अफवाह फैलाई जा रही है। कई स्थान पर बच्चा चोरी के शक में लोग निर्दोष महिलाओं व पुरूषों के साथ मारपीट व हिंसा कर रहे हैं। यदि ऐसी किसी भी प्रकार की आशंका हो तो खुद कानून को हाथ में लेने की बजाए तत्काल फोनकर पुलिस को सूचित करें। पुलिस छानबीन कर उचित कार्रवाई करेगी। कहा कि अवांछनीय तत्वों की ओर से कुत्सित प्रयास किए जा रहे हैं। इसको लेकर पुलिस अलर्ट है। सभी सीओ व थानाध्यक्षों को इस पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। सोशल मीडिया की भी निगरानी की जा रही है। यदि वाट्सएप ग्रुप, फेसबुक आदि पर इस तरह का कोई भ्रामक पोस्ट डालकर दहशत फैलाने का प्रयास किया गया तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनपदवासियों से अफवाहों पर ध्यान न देते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।