fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

चंदौलीः कोई हेलीकाप्टर उड़ाएगा तो कोई चलाएगा पानी की जहाज, निर्दलियों ने चुना पसंदीदा चुनाव चिह्न

चंदौली। विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनौती पेश कर रहे हैं। नामांकन वापसी के बाद सोमवार को निर्दलीय प्रत्याशियों को उनका मनपसंद चुनाव चिह्न आवंटित किया गया। आरओ की ओर से निर्दलियों को आयोग की ओर से दिए गए स्वतंत्र चुनाव चिह्न के विकल्प दिए गए। प्रत्याशियों ने इसमें से अपना मनपसंद सिंबल चुना। किसी ने हेलीकाप्टर तो किसी ने पानी की जहाज चुनाव चिह्न में दिलचस्पी दिखाई।

जिले की चारों विधानसभा में छह निर्दलीय उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं। इसके अलावा गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रत्याशी भी मैदान में हैं। गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों व निर्दलियों को आयोग से भेजे गए स्वतंत्र सिंबल दिए गए। बाल्टी, कप और प्लेट, आदमी व पालयुक्त नौका, छडी़, आटो रिक्शा, चारपाई, पतंग, अंगूठी, आरी, एयरकंडिशनर, केतली, कैंची, आलमारी आदि चुनाव चिह्न दिए गए। ईवीएम के बैलेट यूनिट में इन प्रतीक चिह्नों को भी शामिल किया जाएगा। ताकि मतदाता बटन दबाकर अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट दे सकें। आरओ की ओर से प्रतीक चिह्न के आवंटन के बाद इसकी सूची बाहर चस्पा कराई गई। ताकि पारदर्शिता बरकरार रहे।

Back to top button