fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः नाजायज संबंधों के शक व ताना मारने की आदत से परेशान पति ने पत्नी को मार डाला

चंदौली। चकिया थाना क्षेत्र के इसहुल गांव निवासी विवाहिता श्वेता विश्वकर्मा की बीते दो मार्च को हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। श्वेता का पति चंद्रभान विश्वकर्मा उर्फ चंदू ही कातिल निकला। पत्नी के नाजायज संबंधों के शक और पान गुटखा खाने के लिए ताना मारने की आदत से परेशान चंदू ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी थी पुलिस ने गुरुवार की रात हत्यारोपित को पंचवनिया मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को झांसा देने के लिए उसने पत्नी के आत्महत्या करने की अफवाह उड़ाई थी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और आरोपी को धर दबोचा।
अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार ने शुक्रवार को चकिया कोतवाली में घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इलिया थाना क्षेत्र के मझुही  निवासी शरदचंद्र विश्वकर्मा की पुत्री श्वेता विश्वकर्मा की शादी 2012 में इसहुल गांव निवासी चंद्रभान विश्वकर्मा के साथ हुई थी। आरोपित चंद्रभान ने बताया कि शादी के बाद से ही वह पत्नी के किसी और के साथ नाजायज संबंधों का शक करता था। छानबीन की तो पता चला कि वह अपने बड़े बहनोई सैदुपुर निवासी शिवा जी से काफी बात करती है। एक दिन उसने पत्नी को बहनोई के साथ देर तक मोबाइल पर बात करते पकड़ भी लिया। इसके बाद से पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा। बताया कि पत्नी उसके पान, गुटखा खाने और शराब पीने को लेकर ताने मारती थी। दो मार्च को घर में कोई नहीं था और दोनों बच्चे बाहर खेल रहे थे तब चंद्रभान आया और पत्नी से भोजन मांगा। पत्नी ने जवाब दिया कि रसोई में चावल व दाल रखी है खा लो। चंद्रभान ने कहा कि सब्जी क्यों नहीं बनी। पत्नी बोली कि शराब, गुटखा खाना छोड़कर दो पैसे बचाओगे और सब्जी लाओगे तक तो बनाउंगी। इसी बात को लेकर दोनों फिर झगड़ने लगे। चंद्रभान के मुताबिक लड़ाई झगड़े के बीच ही उसने पत्नी का गला कसकर दबा दिया। उसके दिमाग में नाजायज संबंधों वाली बात भी घूम रही थी। तबतक गला दबाया जबतक की पत्नी श्वेता की मौत नहीं हो गई। आरोपित को पकड़ने वाली टीम में इंस्पेक्टर रहमतुल्लाह खान, आशुतोष चाौधरी, रमेश कुमार, साधु शरण सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Back to top button