
चंदौली। धीना थाना की पुलिस ने काफी दिनों से चुनौती बने हिस्ट्रीशीटर को शुक्रवार की भोर में जनौली तिराहे के समीप गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। उसके खिलाफ धीना थाना व मुगलसराय कोतवाली में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। उसने काफी कम उम्र में ही अपराध की दुनिया से नाता जोड़ लिया। उसकी उम्र अभी महज 27 साल ही है। पूछताछ के बाद उसका चालान कर दिया गया।
पुलिस को सूचना मिली कि शातिर अपराधी व थाने का हिस्ट्रीशीटर जनौली तिराहे के पास मौजूद है। वह कहीं भागने की फिराक में है। इस पर पुलिस सक्रिय हो गई। वहीं थानाध्यक्ष विपिन सिंह हमराहियों के साथ जनौली तिराहे पर पहुंचे। वहां एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा था। पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पहले से मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने घेरकर उसे धर-दबोचा। आरोपित की पहचान थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी शिवम पांडेय के रूप में हुई। वह मुगलसराय कोतवाली के कटरिया में किराए पर मकान लेकर रहता था। आरोपित की तलाशी लेने पर तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। आरोपित के खिलाफ धीना थाना में चार व मुगलसराय कोतवाली में दो मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में एसओ के साथ ही एसआई शिवबाबू यादव, कांस्टेबल अनूप यादव व राहुल चौहान शामिल रहे।