fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः पूर्व विधायक मनोज और बीजेपी जिला पंचायत सदस्य हुए आमने-सामने, जानिए कौन किस पर पड़ा भारी

चंदौली। कंदवा थाना क्षेत्र के ककरैत गांव में पशु तस्करों के वाहन से महिला को धक्का लगने के बाद पुलिस पर वसूली का आरोप लगाते हुए सैकड़ों ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू भी आंदोलन में शामिल हैं। इसी बीच सूचना मिलने के बाद बीजेपी जिला पंचायत सदस्य सीमा सिंह के पति इंदल सिंह बाबा भी पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवार को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराने की घोषणा की। लेकिन आश्वासन पर ग्रामीण नहीं माने तो इंदल सिंह ने कहा कि आर्थिक मदद लेकर चक्काजाम समाप्त करिए। यदि मैं यहां से चला गया तो सभी लोग चले जाएंगे। यह बात वहां मौजूद पूर्व विधायक मनोज सिंह को नागवार गुजरी। उन्होंने सीधे ग्रामीणों से ही पूछ लिया कि नेता जी चले जाएंगे तो आप भी चले जाएंगे क्या। इसपर मौजूद लोगों ने पूर्व विधायक का समर्थन किया और कहा कि कोई कहीं नहीं जाएगा।

इस बात पर दोनों नेताओं में बहस हुई और पूर्व विधायक ने यहां तक कह दिया कि जान की कीमत पैसा नहीं होता। यदि इंदल बाबा मेरी गाड़ी ने नीचे आने को तैयार हों तो पांच लाख रुपये दूंगा। जनता पूर्व विधायक के साथ हो गई तो जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि वहां से चले गए।

Back to top button