
चंदौली। धानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टांडाकला गांव निवासी युवक के फेसबुक पोस्ट से ब्राह्मण समाज के लोगों में उबाल है। दीपक निषाद नाम के युवक ने अपने फेसबुक पेज पर तीन महिलाओं की अर्धनग्न फोटो लगाते हुए ब्राह्मण समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी की। इससे ब्राह्मण समाज के लोग नाराज हो गए। जगह-जगह प्रदर्शन कर दोषी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। परशुराम सेना के सदस्यों ने धानापुर थाना प्रभारी को पत्रक सौंपते हुए आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की।
टांडाकला निवासी ब्राह्मण समाज के लोगों का आरोप है कि गांव के भोनू निषाद का पुत्र दीपक निषाद मनबढ़ प्रवृत्ति का है। आए दिन ब्राह्मण समाज के लोगों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करता है। समाज के लोगों को गाली देता है। समाज में जगह घोलने और जातिगत हिंसा भड़काने का काम करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
परशुराम सेना ने थाना प्रभारी को सौंपा पत्रक
टांडाकला निवासी दीपक निषाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर परशुराम सेना के लोगों ने धानापुर थाने के बाहर प्रदर्शन किया और थाना प्रभारी सत्येंद्र विक्रम को पत्रक सौंपकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। चेताया कि पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो समाज के लोग उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान अनूप तिवारी, आशु तिवारी, करण, शिवम द्विवेदी, घनश्याम आदि रहे।