
चंदौली। देश के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों में शुमार पीडीडीयू जंक्शन के जीआरपी थाने की कमान अब राशिद अली के हाथ में होगी। जीआरपी प्रभारी रहे एके दुबे का स्थानांतरण प्रयागराज लाइन में कर दिया गया है। जीआरपी में समय पूर्ण होने के चलते उनका ट्रांसफर होने की बात कही जा रही है।
जीआरपी पीडीडीयू थाना हाजीपुर रेल मंडल के महत्वपूर्ण थानों में शुमार किया जाता है। यहां लंबे समय तक प्रभारी की कुर्सी पर जमे रहे आरके सिंह का जून माह में तबादला होने के बाद एके दुबे को कमान सौंपी गई। लेकिन महज तीन माह बाद ही उनका स्थानांतरण कर दिया गया। इसे लेकर महकमे में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। सीओ जीआरपी ने स्थानांतरण की पुष्टि करते हुए बताया कि जीआरपी में एके दुबे की समयावधि पूरी हो गई है। उन्हें पुलिस लाइन प्रयागराज भेज दिया गया है। राशिद अली को डीडीयू जंक्शन की कमान मिली है। राशिद अली नागरिक पुलिस से जीआरपी में आए हैं।