
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के गुरेरा गांव में शुक्रवार देर शाम बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप पर काम करने वाली दो सगी बहनों से 12 हजार रुपये से भरा बैग छीन लिया। पीड़ित बहनें, रेखा वर्मा और रूपा वर्मा, चहनियां स्थित एक ज्वेलरी दुकान में पिछले तीन वर्षों से काम कर रही हैं। शुक्रवार को वे महीने की सैलरी लेकर दुकान बंद होने के बाद साइकिल से अपने घर लौट रही थीं। उसी दौरान बदमाश रुपये छीनकर फरार हो गए।
घटना चहनियां-सैदपुर हाईवे पर गुरेरा चौराहे के पास हुई। पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछे से आकर लड़िकयों का बैग झपट लिया और फरार हो गए। अचानक हुई इस वारदात से घबराई बहनों ने कुछ दूरी पर रुककर शोर मचाया और फिर गांव पहुंचकर परिजनों और ग्रामीणों को जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है।
बीते महीने भी क्षेत्र में एक लूट की घटना हुई थी, जिसका अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी देखी जा रही है।