चंदौली। बारिश के मौसम में आकाशीय बिजली से होने वाली जन हानि में कमी लाने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में शासन ने जिलों में दफ्तर, होटल, बिजली उपकेंद्र व ऊंचे भवनों के ऊपर लाइटनिंग अरेस्टर लगवाने का निर्देश दिया है। वहीं गांवों में मौसम विभाग का अलर्ट पहुंचाने के लिए भी सूचना तंत्र को विकसित किया जाएगा।
शासन ने सरकारी दफ्तरों, विद्युत उपकेंद्र, ऊंचे भवनों, शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में पानी की टंकी, निर्माणाधीन अथवा नवनिर्मित भवनों, गोशालाओं, पार्क, नौकायन केंद्र, सरकारी व गैर सरकारी शैक्षणिक केंद्र, होटल, फैक्ट्री, कालोनियों आदि में लाइटनिंग अरेस्टर लगवाने के निर्देश दिए हैं। इस पर जिलाधिकारी संजीव सिंह ने पुलिस, ग्राम्य विकास, राजस्व, स्वास्थ्य, पशुपालन, माध्यमिक शिक्षा, बिजली, अग्निशमन, लोक निर्माण समेत संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है। विभागाध्यक्षों को शासन की मंशा के अनुरूप जल्द से जल्द भवनों पर लाइटनिंग अरेस्टर लगवाने के निर्देश दिए हैं। ताकि जन हानि रोकी जा सके।
ग्रामीण स्तर पर सूचना देने के लिए विकसित होगा तंत्र
आकाशीय बिजली की वजह से सबसे अधिक हादसे गांवों में होते हैं। लोगों को मौसम के हाल के बारे में जानकारी नहीं होती है। इसी दौरान खुले में रहने की वजह से आकाशीय बिजली की चपेट में आते हैं। ऐसे में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम को इस तरह से प्रशिक्षित किया जाए कि मौसम विभाग का अलर्ट ग्रामीणों को मिलता रहे। वहीं उन्हें इस तरह के हालात से निबटने और खुद का बचाव कर सके और इस प्रकार के हादसों में कमी लाई जा सके।