fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली: बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, नहीं चुकाना होगा ब्याज, जानिए क्या मिलेगा लाभ

चंदौली। बिजली विभाग ने बकाएदारों की सहूलियत के लिए एकमुश्त समाधान योजना लागू की है। एक से 30  जून तक चलने वाले अभियान के दौरान पंजीकरण कराकर बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को ब्याज नहीं देना होगा। वहीं छह से 12 किस्तों में बिल जमा करने की रियायत भी मिलेगी। निजी नलकूप संचालकों को भी इसका लाभ मिलेगा।

पावर कारपोरेशन ने बिजली के बड़े बकायेदारों को बिल भुगतान में राहत देने के लिए एकमुश्त समाधान योजना लागू की है। योजना एक से ३० जून तक प्रभावी रहेगी। इसके तहत एक लाख तक बिजली बिल बकाया वाले एलएमवी एक के कनेक्शनधारकों को भुगतान पर अप्रैल माह तक का पूरा सरचार्ज माफ कर दिया जाएगा। उन्हें छह किश्तों में बिल भुगतान की सुविधा दी जाएगी। वहीं एक लाख से अधिक बिल बकाया वाले एलएमवी दो से लेकर एलएमवी पांच तक के बकाएदारों को सरर्चाज में सौ फीसद छूट मिलेगी। उन्हें 12 किस्तों में बिल भुगतान की सुविधा प्रदान की जाएगी।

कराना होगा पंजीकरण
बकायेदारों को योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण कराना होगा। उपभोक्ता बिजली उपकेंद्रों पर बने काउंटर पर जाकर भुगतान कर सकते हैं। वहीं चाहें तो जन सुविधा केंद्र, बिजली सखी को अथवा वेबसाइट के जरिए आनलाइन भुगतान कर सकते हैं।

अप्रैल तक के सरचार्ज पर ही मिलेगी छूट
एक्सईएन एके सिंह ने बताया कि बिजली बकाएदारों का अप्रैल माह तक का ही सरचार्ज माफ किया जाएगा। मई माह से बिल पर सरचार्ज देना होगा। सरचार्ज में सौ फीसद छूट की सुविधा दी जा रही है। ऐसे में बकायेदार पंजीकरण कराकर बकाया बिजली बिल का भुगतान जल्द से जल्द कर दें। योजना की समाप्ति के बाद सरचार्ज के साथ बिल की वसूली की जाएगी।

Back to top button