fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

कमजोर पड़ी चंदौली डीएम की हनक, इस मामले में टॉप टेन से बाहर हुआ जिला

चंदौली। जनपद आईजीआरएस की टॉप टेन की रैंकिंग से बाहर हो गया है। अक्टूबर माह में खीसककर जिला 21वें स्थान पर पहुंच गया। इसके पीछे मानीटरिंग में लापरवाही व अधिकारियों की उदासीनता सामने आ रही है। सितंबर माह में जनपद टॉप टेन में शामिल था।

 

जिले को इस बार रैंकिंग में 140 में 135 अंक मिले हैं। इससे रैंकिंग खिसक गई है। आनलाइन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही की वजह से ऐसी स्थिति देखने को मिली। जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए आईजीआरएस पोर्टल लांच किया गया है। इस पर पीएम, सीएम और डीएम सहित अन्य विभागीय अफसरों से सीधे तौर पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। शिकायतें संबंधित विभागों तक पहुंचती हैं। उन्हें निर्धारित अवधि के अंदर इनका निस्तारण करना होता है। निस्तारण की स्थिति के आधार पर ही शासन की ओर से प्रदेश स्तर पर सभी जिलों की रैंकिंग जारी की जाती है। जनपद सितंबर माह में प्रदेश के टॉप टेन जिलों में शामिल रहा है। लेकिन अक्टूबर माह की रैंकिंग जारी होने पर चंदौली लुढ़ककर 21वें स्थान पर पहुंच गया। इसको लेकर तमाम प्रकार का सवाल उठ रहे हैं।

Back to top button