
चंदौली। धीना क्षेत्र के वीरासराय में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में नौली को हराकर गहमर की टीम ने ट्राफी पर कब्जा जमाया। मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुशील सिंह जनौली ने विेजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी देकर उत्साहवर्धन किया। रोक मुकाबला देखने के लिए भीड़ लगी रही।
वीरासराय गांव में कई टीमों के खिलाड़ियों के बीच कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें देउवापुर, बंसगांवा, जनौली, एवती, धानापुर, नौली, गहमर, अहिकौरा, अटौली, सिसौड़ा, वीरासराय, रैथा, बरहन, धीना आदि गांवों की टीमों ने प्रतिभाग किया। मुकाबला देखने के लिए लोग जुटे रहे। लोगों ने खिलाड़ियों का उत्सावर्धन किया। पहला सेमीफाइनल धानापुर व नौली और दूसरा सेमीफाइनल गहमर व देउवापुर की टीमों के बीच खेला गया। फाइनल मैच में नौली को हराकर गहमर की टीम ने ट्राफी पर कब्जा जमाया। मुख्य अतिथि ने कहा कि किसी भी खेल में हार से कभी भी घबराना नहीं चाहिए। हार की कमियों को खोजकर आगे बढ़ने पर जीत मिलती है। इस अवसर पर मौलिक सिंह मुलायम, धीरेंद्र सिंह आशीष, ट्विंकल सिंह, बाचा पाल प्रधान, रामअशीष पासवान, मुन्ना खरवार, टप्पू सिंह, बबलू सिंह, प्रमोद सिंह आदि रहे।