
चंदौली। विधानसभा चुनाव में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर मुकम्मल इंतजाम किए जाएंगे। हर मतदाता को सैनिटाइज करने की योजना बनाई गई है। इसके लिए आशा कार्यकर्ता व बीएलओ की बूथों पर मौजूद रहेंगे। मतदाता को सैनिटाइज करने के साथ ही मास्क व ग्लब्स आदि देंगे। पोलिंग पार्टियों के सदस्यों को भी पीपीई किट व कोरोना से बचाव के लिए अन्य जरूरी संसाधन मुहैया कराए जाएंगे। इसके लिए शासन स्तर से भरपूर बजट दिया गया है।
कोरोना संक्रमण की रफ्तार भले ही धीमी हुई है, लेकिन खतरा अभी बरकरार है। इसी बीच विधानसभा चुनाव में होंगे। ऐसे में संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन सतर्क हो गया है। मतदान केंद्रों पर कोरोना से बचाव की मुकम्मल व्यवस्था कराने की रणनीति बनाई गई है। प्रत्येक बूथ पर आशा व बीएलओ को नियुक्त किया जाएगा। वे मतदाताओं को सैनिटाइज करेंगे। वहीं बिना मास्क वाले मतदाताओं को मास्क और ग्लब्स देंगे। ग्लब्स पहनकर ही मतदाता ईवीएम का बटन दबाएंगे। इससे संक्रमण का खतरा नहीं रहेगा।
पीपीई किट से लैस रहेंगी पोलिंग पार्टियां
विधानसभा चुनाव के दौरान बूथों पर कोरोना संक्रमितों को मतदान कराने की नौबत आ सकती है। ऐसे में पोलिंग पार्टियों को पीपीई किट दिया जाएगा। वहीं संक्रमितों को सबसे अंत में मतदान करने का मौका दिया जाएगा। मतदान कार्मिक पीपीई किट व फेस मास्क पहनकर ही उनकी वोटिंग कराएंगे।
पंचायत चुनाव में लापरवाही पड़ी थी भारी
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान विधानसभा चनाव कराए गए थे। इस दौरान संक्रमण को लेकर लोग बेपरवाह रहे। वहीं प्रशासनिक इंतजाम भी नाकाफी साबित हुए। इस लापरवाही का नतीजा रहा कि चुनाव के बाद संक्रमण तेजी से फैला। सैकड़ों की तादाद में मतदान कार्मिक संक्रमण की चपेट में आ गए। वहीं लगभग दो दर्जन कार्मिकों की मौत हो गई। प्रशासन का प्रयास है कि विधानसभा चुनाव में ऐसी स्थिति न उत्पन्न होने पाए।
बूथों पर कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर, ग्लब्स आदि की व्यवस्था की जाएगी। आशा व बीएलओ मतदाताओं को सैनिटाइज करेंगे। ग्लब्स पहनकर ही मतदाता ईवीएम का बटन दबाएंगे।
संजीव सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी