fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली: किला रोड या गड्ढों की सड़क, रोजाना गिरकर चोटिल हो रहे रागहीर

चंदौली। नौगढ़ कस्बा अंतर्गत किला रोड बड़ौदा ग्रामीण बैंक जाने वाली सड़क पर इतने गड्ढे हो गए हैं कि आवागमन मुश्किल भरा हो गया है। रोजाना राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। वन रेंज कार्यालय के ठीक सामने की सड़क काफी क्षतिग्रस्त हो गई है। कस्बा वासियों ने इसकी शिकायत कई बार मुख्यमंत्री पोर्टल, संपूर्ण समाधान दिवस और लोक निर्माण विभाग में की फिर भी सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई। आरोप लगाया कि 2010 में लेपन का कार्य कराया गया था उसके बाद कई बार स्थानीय लोगों ने शिकायत की लेकिन फिर भी गड्ढों को नहीं भरा गया और ना ही तार लेपन का ही कार्य कराया गया। 10 वर्ष गुजर जाने के बावजूद मुख्य बाजार से वन रेंज कार्यालय से होते हुए बड़ौदा यूपी बैंक से कोठी घाट तक रोड पर सैकड़ों गढ्ढे हो गए हैं। लगातार शिकायतों के बावजूद भी सड़क की मरम्मत नहीं कराई जा रही। सुरेंद्र मद्धेशिया, आदित्य नारायण, सुनील कुमार, अजय जायसवाल, राजकुमार केशरी, समई साहनी, दीनबंधु साहनी ने बताया कि रोड से आवागमन करने में हम लोगों को काफी फजीहत हो रही हैं और आए दिन बैंक अथवा कोठी घाट से आवागमन करने वाले लोग गिर कर चोटिल हो रहे हैं।

Back to top button