fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः घर-घर दस्तक दे रहे पूर्व विधायक मनोज सिंह, मांग रहे समर्थन, बता रहे सपा की नीतियां

चंदौली। कुछ दिनों की खामोशी के बाद सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू फिर से क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं। कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए समर्थकों के साथ डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर समर्थन मांगा। पगहीं व पूरा चेतादुबे में लोगों से मिलकर समाजवादी पार्टी की नीतियों से अवगत कराया साथ ही घोषणा पत्र को लोगों की बीच रखा। भरोसा दिया कि समाजवादी सरकार बनते ही समाज में सकारात्मक बदलाव दिखेगा।

पूर्व विधायक ने कहा सपा ने समाज के निचले स्तर से लेकर सरकारी सेवा में जुटे कर्मचारियों के हितों को ख्याल रखा है और उसे जमीनी रूप देने की कार्ययोजना बना रखी है, ताकि सरकार बनते ही विभिन्न वर्गों को लाभान्वित व योजनाओं से आच्छादित किया जा सके। बताया कि सरकार बनते ही गरीब महिलाओं को समाजवादी पेंशन दिया जाएगा, ताकि उन्हें आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाया जा सके। घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। यानी गरीब के घर के रौशनी का खर्च अब सरकार वहन करेगी। इसका बोझ गांव के गरीबों पर नहीं पड़ेगा। किसानों को सिंचाई के मुफ्त पानी के साथ-साथ गांव की सड़कें सुदृढ़ होंगी, ताकि गांव की खलिहान व सिवान सीधे शहर की मंडियों से जुट जाय। वहीं ग्रामीणों-छात्रों को आवागमन को सहूलियत मिलेगी। पांच सालों तक सड़कों की क्या स्थिति थी यह किसी से छिपा नहीं है। इसके अतिरिक्त सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सत्ता में वापसी के साथ ही पुरानी पेंशन की बहाली की बात कही है। इस अवसर पर विधानसभा इकाई अध्यक्ष रामजनम यादव, अंजनी सिंह, पूर्व प्रधान रामाश्रय यादव, पूर्व प्रधान सुनील गुप्ता लल्ला, राष्ट्रीय सचिव छात्रसंघ संदीप गुप्ता, गुड्डू सिंह, अखिलेश सिंह, रमेश यादव बबलू,त्रिलोकी राम, सीताराम प्रजापति, नगीना यादव, रामजी सिंह, राजू सिंह, गणेश गुप्ता, रामदयाल राम, सत्यपाल यादव,सुबाष यादव आदि उपस्थित रहे।

Back to top button