
चंदौली। पूर्व सैयदराजा विधायक मनोज सिंह ने आंदोलन के लिए कमर कस ली है। धानापुर थाना प्रभारी को हटाने के लिए प्रशासन को दो घंटे का अल्टीमेटम दिया है। इसके बाद समर्थकों के साथ धानापुर थाना पर उग्र धरना प्रदर्शन करेंगे। माधोपुर स्थित आवास पर समर्थकों का जुटान होने लगा है।
दरअसल सोशल मीडिया पर विगत दिनों एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें धानापुर थाना प्रभारी फरियाद लेकर गई महिला को बदमाशों के डर से रास्ता बदलने की नसीहत देते नजर आए। घटना से पुलिस महकमे की काफी किरकिरी हुई। मामले ने तूल पकड़ा तो मामले की जांच सीओ सकलडीहा को सौंप दी गई। इसी प्रकरण को उठाते हुए पूर्व विधायक ने थानापुर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। चेताया कि यदि उन्हें शीघ्र नहीं हटाया गया तो आंदोलन करेंगे। पूर्व निर्धारित कर्यक्रम के तहत पूर्व विधायक माधोपुर स्थित आवास से धानापुर थाने का घेराव और आंदोलन की तैयारी कर चुके हैं। पूर्व विधायक ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद धानापुर थाना प्रभारी को पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है। पुलिस अपराधियों से डरने लगी तो कानून व्यवस्था का क्या होगा। थाना प्रभारी को हटाए जाने तक आंदोलन जारी रहेगा।