
मिर्जापुर। दारोगा जी भी सोच रहे होंगे कि उलझे भी तो किससे। दरअसल शुक्रवार की रात शहर कोतवाली क्षेत्र के नारघाट में वाहन चेकिंग के दौरान दारोगा और बाइक सवार अधिवक्ता पुत्र के बीच मास्क लगाने को लेकर विवाद हो गया। पुलिस रजत मिश्रा (20) पुत्र ओमनारायन निवासी गैवीघाट को कोतवाली ले आई। दारोगा पर अधिवक्ता पुत्र को पीटने का आरोप भी लगा। जानकारी होने पर वकील देर रात कोतवाली पहुंचे और हंगामा मचाया। आरोपित दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एएसपी सिटी संजय कुमार ने दारोगा पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। शनिवार को दारोगा के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर नाराज वकीलों ने सिविल लाइन कचहरी मार्ग को जाम कर दिया। आरोपित दारोगा आशुतोष सिंह के निलंबन के बाद ही माने।
अधिवक्ताओं ने दारोगा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर सिविल लाइन कचहरी मार्ग को जाम कर दिया। अधिवक्ता पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसपी कार्यलय पहुंचे। वहां मौजूद सीओ सिटी अजय राय ने समझाने का प्रयास किया लेकिन अधिवक्ता नहीं माने और अपनी मांग पर अड़े रहे। कहा कि दारोगा ने बदसलूकी की है। निलंबन से कम कुछ भी मंजूर नहीं है। अंत में महकमे को दारोगा को निलंबित करना पड़ा इसके बाद वकील शांत हुए और जाम समाप्त किया।