चंदौली। नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर की पूर्व चेयरमैन और विधायक प्रतिनिधि रेखा जायसवाल ने सोमवार को नगर के धर्मशाला रोड स्थित गांधी काम्प्लेक्स के पीछे खुले केशरी मेडिकल एंड सर्जिकल्स दुकान का शुभारंभ किया।
पूर्व चेयरमैन ने कहा कि दुकान खुलने से लोगों को दवाओं की उपलब्धता आसानी से हो सकेगी। वर्तमान में दवाओं के महत्व के बारे में किसी को बताने की आवश्यकता नहीं है। दवाओं का कारोबार बढ़ना अर्थव्यवस्था के लिहाज से अच्छा संकेत है। इस दौरान प्रतिष्ठान संचालक संतोष केशरी, शेखर केशरी आदि मौजूद रहे।