fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः सात के खिलाफ वन अपराध का मामला दर्ज, तीन को भेजा जेल

संवाददाताः पिंटू केशरी

चंदौली। आरक्षित वन भूमि पर अतिक्रमणकारियों के कब्जा करने संबंधी मामले में डीएफओ के निर्देश पर सात के खिलाफ वन अपराध का मामला दर्ज किया गया। वन विभाग की टीम ने तीन अतिक्रमणकारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चार अभियुक्त फरार हो गए।
काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर के मझगांई रेंज अंतर्गत हरदाहवा बीट के भैसौड़ा कम्पार्ट नंबर 10 में कब्जा की शिकायत पर रविवार को वन विभाग की टीम हरदहवा पहुंची। वर्ष 2010-11 में रेशम विभाग द्वारा लगाए गए पुराने प्लांटेशन की सुरक्षा खाई को पाटकर झोपड़ी बना ली गई थी। सुरक्षा खाई को पाटने तथा पिलरों को क्षतिग्रस्त करने के मामले में चकरघट्टा थाना क्षेत्र के देवदत्तपुर गांव के रहने वाले सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वन विभाग की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में खलबली मची है। रेंज के वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान, वन दरोगा वीरेंद्र पांडेय, वनरक्षक प्रसिद्ध, शिवपाल चौहान, सद्गुरु वर्मा, राजकुमार, सत्येंद्र वर्मा वाचर आदि मौके पर पहुंचे और अतिक्रमणकारियों को कार्यालय ले आए बाद में सभी का चालान कर दिया गया।

Back to top button