fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

चंदौली: तीसरे चरण का चुनाव कराने जिले से रवाना हुई फोर्स, अधिकारियों ने किया ब्रीफ

चंदौली। विधानसभा चुनाव तीसरे चरण के मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए मंगलवार को जिले से फोर्स झांसी के लिए रवाना हुई। 92 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल को भेजा गया है। इसके पूर्व पुलिस लाइन में अधिकारियों ने उन्हें ब्रीफ किया। मुस्तैदी के साथ निर्वाचन ड्यूटी करने की सलाह दी। साथ ही कोरोना से बचाव को लेकर भी सचेत किया। पांच चरण का मतदान कराने के बाद पुलिसकर्मी लौटेंगे।

अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती ने पुलिसकर्मियों को चुनाव ड्यूटी के दौरान पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। कहा कि चुनाव में पूरी सतर्कता बरतें। किसी का आतिथ्य स्वीकार न करें। वहीं जिस प्वाइंट पर तैनात किया जाए, वहां पूरी मुस्तैदी के साथ जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। अपने असलहे व सामान की सुरक्षा सही ढंग से करें। उन्होंने कोरोना को लेकर भी मातहतों को सचेत किया। बोले, ड्यूटी के दौरान कोविड प्रोटोकाल का बखूबी पालन करें। हमेशा मास्क लगाकर रहें। वहीं सैनिटाइजर आदि का इस्तेमाल करते रहें। संक्रमण को लेकर सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है। जरा सी चूक की वजह से संक्रमण का शिकार हो सकते हैं। पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन से रोडवेज बसों से भेजा गया। उन्हें रास्ते के लिए स्वल्पाहार, मेडिकल किट, मास्क, सैनिटाइजर आदि देकर रवाना किया गया। पांच चरणों तक मतदान कराने का बाद छठें चरण से पूर्व लौट आएंगे। जिले में सातवें चरण में सात मार्च को मतदान होगा।

Back to top button