fbpx
क्राइमग़ाज़ीपुरराज्य/जिला

दुकानों और घरों में लगाते थे नकब, पूरा गिरोह चढ़ गया पुलिस के हत्थे

 

गाजीपुर। व्यापारियों और आमजन के लिए दहशत का पर्याय बना नकबजनों का गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। करंडा पुलिस और स्वाट टीम ने सात नकबजनों को गिरफ्तार कर लिया। करंडा, नंदगंज, सादात कोतवाली क्षेत्र में हुई पांच घटनाओं का खुलासा भी हो गया। शातिरों के पास एक एक चोरी की बोलेरो, सोने की चेन, 85 हजार रुपये नकद और 332 बोर का दो तमंचा और दो लोहे का नकबजनी का हथियार बरामद हुआ।
एसपी ओपी सिंह ने पत्रकारों को बताया कि सभी पकड़े गए नकबजन बोलेरो से पहले रेकी करते थे। फिर रात में गाड़ी कहीं आड़ में खड़ीकर सोने और अन्य दुकानों सहित घरों को अपना निशाना बनाते थे। बताया कि इनकी गिरफ्तारी से गाजीपुर में नकबजनी की घटनाओं को रोकने में सफलता मिलेगी। पकड़े गए चोर करीमुद्दीनपुर, नोनहरा और एक बलिया जिले का रहने वाला है। सभी आरोपितों के आपराधिक रिकार्ड तलाशे जा रहे हैं। पूर्व में भी इनके द्वारा घटनाएं कारित की गईं मिली तो अवैध रूप से अर्जित इनकी संपत्ति कुर्क कराई जाएगी।

Leave a Reply

Back to top button