REPORTER: अजीत पाठक
चंदौली। गर्मी आते ही बिजली के तारों से निकलने वाली चिंगारी शोला बनकर फसलों को लीलने लगी है। क्षेत्र के हटिया गांव में बुधवार की दोपहर शार्ट सर्किट से लगी आग में एक बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। सूचना के बाद भी पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुंची। ऐसे में ग्रामीणों ने पानी डालकर किसी तरह आग बुझाई।
हटिया गांव निवासी राहुल सिंह के खेत के बीच से बिजली का हाईटेंशन तार गुजरा है। बुधवार की दोपहर अचानक हवा के चलते तार आपस में टकराने लगे। तारों से निकली चिंगारी से खेत में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। खेत से धुआं उठता देख ग्रामीण भागकर खेत पर पहुंचे, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते फसल धू-धूकर जलकर नष्ट हो गई। किसान का कहना रहा कि बिजली तार को हटाने के लिए कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन आज तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई। इसकी वजह से फसल जलकर नष्ट हो गई।