fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः 12 बीघे का पुआल जलकर राख, फोन करने के बाद भी नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना गांव में किसान के खलिहान में रखा 12 बीघे खेत का पुआल रविवार की रात अज्ञात कारणों से लगी आग में जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। ग्रामीणों का आरोप है कि कई दफा फोन करने के बाद भी पुलिस या फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंची। दमकल गाड़ियां सुबह पहुंचीं जब पूरा पुआल जलकर स्वाहा हो चुका था।
गांव निवासी बाबू नंदन यादव के खलिहान में रखे पुआल में बीती रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि कई दफा फोन करने के बाद भी फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुंची। गांव के लोगों ने खुद आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। घटना में भुक्तभोगी को काफी नुकसान उठाना पड़ा। पशुओं के चारे का संकट खड़ा हो गया है।

Leave a Reply

Back to top button