fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः शार्ट सर्किट से कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में लगी आग, लैपटाप, प्रिंटर सहित पूरा सामान जलकर राख

चंदौली। सदर कोतवाली के फुटिया गांव स्थित कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में सोमवार को शार्ट सर्किट से आग लग गई। इससे लैपटाप, प्रिंटर, कागजात आदि जलकर नष्ट हो गए। आसपास के लोगों ने किसी तरह आग बुझाई। केंद्र संचालक ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

कौशल विकास केंद्र के संचालक अमर सिंह ने बताया कि सेंटर में १२० युवक-युवतियां रोजगार का प्रशिक्षण लेते हैं। सोमवार की भोर में अचानक शार्ट सर्किट से केंद्र में आग लग गई। सुबह जब लोग जगे और केंद्र की ओर गए तो अंदर से धुआं निकलता देख संचालक को सूचित किया। वे भागकर मौके पर पहुंचे। शटर खोलकर देखा तो अंदर रखा लैपटाप, प्रिंटर, फर्नीचर समेत प्रशिक्षुओं के अभिलेख भी जलकर नष्ट हो गए। संचालक ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। बताया कि अगलगी की घटना में काफी नुकसान हुआ है। सबसे अधिक मुश्किल उन छात्र-छात्राओं के लिए हैं, जिनके अभिलेख जलकर नष्ट हो गए हैं।

Back to top button