
चंदौली। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के देवदतपुर गांव में शुक्रवार को अज्ञात कारणों से आग लग जाने के कारण लक्ष्मण भारती का खलिहान मे रखा हुआ एक बीघा धान का बोझ जलकर राख हो गया। देवदतपुर गांव निवासी लक्ष्मण भारती के खलिहान में आग लग जाने से मड़ाई के लिए रखा हुआ एक बीघा धान का बोझ जलकर राख हो गया। पीड़ित किसान का कहना है कि किसी ने रंजिश वश खलिहान में आग लगाई है। वहीं थानाध्यक्ष चकरघट्टा दीनदयाल पांडेय ने इस बारे में किसी भी तरह की सूचना प्राप्त होने से इंकार किया है।