fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः रसोई गैस सिलेंडर रिसाव से लगी आग, पांच झुलसे, दो मासूमों की हालत गंभीर

चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के सैदूपुर कस्बा में मंगलवार को रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव के चलते आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गए। घटना से अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। सभी को संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया में भर्ती कराया गया। दो बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।


जालौन जनपद के कोरिया थाना क्षेत्र के मवसा गांव निवासी पुष्पेंद्र कस्बा में मोमोज की दुकान लगाते हैं। उसने किराए पर कमरा ले रखा है। पूरा परिवार प्रतिदिनि की तरह मोमोज बनाने के काम में लगा था। पुष्पेंद्र ने एक दिन पहले ही नया सिलेंडर खरीदा था। अचानक गैस रिसाव के चलते आग लग गई। पूरा परिवार झुलस गया। इसमें पुष्पेंद्र (30) पत्नी प्रियंका (28) पिता सुरेश (50) दो बच्चे अनन्या (05) और गौरी (01) शामिल हैं। अनन्या और गौरी की हालत खराब होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने कमरे में लगी आग बुझाई। जबकि पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बाबत मकान मालिक से पूछताछ की।

Back to top button