
चंदौली। बलुआ थाना अंतर्गत अमिलाई गांव में मंगलवार की देर रात तिलक समारोह में आर्केस्ट्रा पर पसंद का भोजपुरी गाना बजाने को लेकर पासवान और दलित जाति के लोगों में मारपीट हो गई। बीेच-बचाव करने गई 70 वर्षीय महिला की चोट लगने से मौत हो गई। मनबढ़ों ने आधा दर्जन वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें तीन का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। पुलिस ने पांच के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की धरपकड़ शुरू कर दी है। एक को हिरासत में ले लिया गया है।
अमिलाई गांव निवासी फिरेश पासवान के भतीजे जुगेश का मंगलवार को तिलक था। मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा किया गया था। देर रात डांस प्रोग्राम चल रहा था। इसमें दलित बस्ती से भी कुछ युवक नाच देखने पहुंचे थे। आरोप है कि उन्होंने पसंद का गाना बजाने की फरमाइश की। जिसपर घर के सदस्य नाराज हो गए। कहा कि हमारा कार्यक्रम है तो गाना भी हमारी फरमाइश का ही बजेगा। इसी को लेकर दोनो पक्षों में पहले विवाद फिर मारपीट शुरू हो गई। बीचबचाव के दौरान फिरेश पासवान की मां 70 वर्षीय राधिका देवी की चोट लगने से मौत हो गई। जबकि एक पक्ष से कन्हैया, बनारसी पासवान, अमरदेव और बहादुर पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद दलित बस्ती के मनबढ़ युवक फरार हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिरेश पासवान की तहरीर पर वीरेंद्र हरिजन, छांगुर हरिजन, हीरन, मंटू, अजीत और कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही एक को हिरासत में ले लिया। घटना से गांव में तनाव है जबकि मृतका के घर में मातम पसरा है।