
चंदौली। चोरों का हौसला बुलंद है। जाहिर है कि पुलिस सुस्त पड़ी है। सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीश सराय गांव में रविवार की रात चोरों ने सराफा और जनरल स्टोर की दुकानों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये मूल्य के आभूषण और नकदी लेकर चंपत हो गए। सुबह दुकान खोलने पहुंचे अन्य दुकानदारों ने देखा तो तत्काल इसकी जानकारी दुकान स्वामियों को दी। पुलिस पुलिस मौका मुआयना के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
चंदौली नगर के नेहरू नगर निवासी विजय सेठ जगदीश सराय में सराफा की दुकान चलाते हैं। रात को दुकान बंद करके घर चले गए। रविवार की देर रात खेत के रास्ते घुसे चोरों ने दुकान के शटर का ताला चटका दिया और डेढ़ किलो चांदी, 25 ग्राम सोने का किल जिनकी कीमत लगभग तीन लाख है हाथ साफ कर फरार हो गए। जगदीश सराय गांव निवासी मक्खन कुमार के जनरल स्टोर का ताला तोड़कर दुकान में रखी 20000 नकदी चुरा ली। चोरी की घटना से दुकानदारों में दहशत है। दुकान स्वामी ने चोरी की तहरीर सदर कोतवाली में दे दी है। कोतवाल संजीव मिश्रा ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है घटना सही होने पर कार्यवाही की जाएगी।