
तरुण भार्गव
चंदौली। चकिया तहसील क्षेत्र के शिकारगंज स्थित प्राकृतिक नाले भोका कट व अतरसुहवा नाले के पुनर्निर्माण के लिए क्षेत्र के किसानों तथा किसान विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने रविवार को चकिया विधायक कैलाश आचार्य के आवास पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह भी इस दौरान मौजूद रहे। विधायक ने जल्द ही अवरोधों को दूर कर नाले के पुनर्निर्माण की दिशा में पहल करने का भरोसा दिलाया। कहा कार्य में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। वर्षों से लंबित प्राकृतिक नाली के पुनर्निर्माण से क्षेत्र के किसानों की सिंचाई की समस्या दूर होने की एक उम्मीद जग गई है।
चकिया तहसील क्षेत्र के सुदूरवर्ती पहाड़ी इलाकों के किसानों द्वारा दोनों बंधिओं के पुनर्निर्माण व मरम्मत की लगातार मांग की जा रही है। ताकि क्षेत्र में सिंचाई की समस्या दूर हो सके। किसानों ने विधायक को ज्ञापन सौंपकर पक्की नाली के निर्माण की मांग की। मौके पर मौजूद सिंचाई विभाग के जेई व एसडीओ ने 10 दिनों के भीतर कार्ययोजना बनाकर निर्माण कार्य कराए जाने की बात कही, जिससे क्षेत्र के किसानों में हर्ष व्याप्त हो गया है। किसान विकास मंच के संगठन मंत्री राम अवध सिंह ने बताया कि सिंचाई विभाग के अंतर्गत बंधी डिवीजन के अंतर्गत आने वाले दोनों नालांे को 1973 में सिंचाई मंत्री रहे राम लखन द्वारा भोका कट योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य कराया गया था योजना का शिलापट्ट आज भी मौके पर मौजूद है। पहाड़ों से झरने वाला पानी पहाड़ी के नीचे बने हुए प्राकृतिक बंधीके माध्यम से एक जगह एकत्रित होता था जिसका उपयोग क्षेत्र के किसान सिंचाई व जीव जंतुओं के पीने के कार्य के लिए करते थे। लेकिन लगातार अनदेखी व कई प्रकार की अड़चनों के कारण दोनों प्राकृतिक नाले अपने अस्तित्व को खोते जा रहे थे। बंधी डिवीजन के अवर अभियंता रविंद्र विश्वकर्मा ने बताया की नाले के पुनर्निर्माण कार्य के लिए सर्वे आदि का कार्य पूरा कर लिया गया है जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर सरोज कुमार, ईश्वरी नारायण, कुसही प्रधान, इंजीनियर प्रवीण कुमार यादव, भूपेंद्र चौहान, हिम्मत बहादुर सिंह, रामचंद्र यादव आदि रहे।