चंदौली। नरवन व महाइच परगना की नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने की मांग को लेकर ड़ेढगांवा गांव के समीप भाकियू के बैनर तले चल रहा किसानों का धरना शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। किसानों ने चेताया कि जब तक नहरों के आखिरी छोर तक पानी नहीं पहुंचता आंदोलन जारी रहेगा। कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। हालांकि थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह धरना स्थल पहुंचे किसानों की समस्या को सिंचाई विभाग के अधिकारियों तक बजरिए फोन पहुंचाया।
भाकियू मंडल अध्यक्ष दीनानाथ श्रीवास्तव ने कहा कि खेतो में पानी के अभाव में धान की नर्सरी सूख रही है। कुछ किसान निजी संसाधन से धान की नर्सरी को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। किसान पानी को लेकर काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। अधिकारी कार्यालयों में बैठकर किसानों के खेतों में पानी पहुंचाने का दावा कर रहे हैं। जब तक नहरों में टेल तक पानी नहीं पहुंचता है तब तक किसानों का धरना जारी रहेगा। मांगे पूरी न होने पर आमरण अनशन व आत्मदाह तक किया जाएगा। इस मौके पर मन्जेब खान, सुरेंद्र सिंह, अखिलेश सिंह, पवन सिंह, राकेश सिंह, जंगबहादुर सिंह, राघव यादव आदि रहे।
धानापुर रजवाहा से जुड़े दर्जनों गांव सूखे की चपेट में
किसान पानी के आभाव में खेतों को जोत कर आसमान की तरफ देख रहे है। भूपौली लिफ्ट कैनाल से निकली मुख्य नहर में पानी भी तेल की धार की तरह आ रहा है, जिससे किसानों के खेतों तक पानी नही पहुंच पा रहा। किसान फेकू कुशवाहा, बांके सिंह, सुभाष राय, विपिन राय, प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष जगमेंद्र यादव, त्रिभुवन यादव आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग किया है कि भूपौली लिफ्ट कैनाल को पूरी क्षमता से चलाया जाए।