
संवाददाताः अवधेश द्विवेदी
चंदौली। चकिया तहसील क्षेत्र के भैसहीं गांव में मंगलवार को अज्ञात कारणों से लगी आग में किसान की खेत में खड़ी छह बीघा धान की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। अगलगी की घटना से किसान पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
गांव निवासी शिवम तिवारी के खेत में दोपहर 12 बजे अचानक आग लग गई। धान की फसल पककर पूरी तरह से तैयार थी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जानकारी होते की ग्रामीण खेत की ओर दौड़ पड़े और काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई। तब तक खेत में खड़ी तकरीबन छह बीघा फसल आग की भेंट चढ़ गई।