
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के परासी गांव में प्राइवेट स्कूल के शिक्षक के 15 वर्षीय पुत्र शुभम ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। हैरत की बात यह कि परिजन पिछले दो दिन से शुभम की खोजबीन कर रहे थे। गुरुवार को घर के ही स्टोर रूम में फंदे से लटकता शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशोर ने किन परिस्थितियों में आत्मघाती कदम उठाया इसका पता नहीं चल सका है।
परासी गांव निवासी रामसिंह बिहार में प्राइवेट स्कूल में शिक्षक हैं। उनकी पत्नी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। विगत दो दिन पहले उनका 15 वर्षीय पुत्र शुभम अचानक लापता हो गया। परिजन खोजबीन परेशान हो चुके थे। बलुआ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी। इसी बीच घर के स्टोर रूम का दरवाजा भीतर से बंद मिला। उसमें कोई आता-जाता नहीं था इसलिए परिजनों का ध्यान उस कमरे की तरफ नहीं गया। दरवाजा खोला गया तो उसमें शुभम का फंसे से शव लटक रहा था। नजारा देखकर परिवार के लोग सन्न रह गए। घर में कोहराम मच गया। मोहरगंज चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुभम दो भाइयों में बड़ा था।