
वाराणसी। चोलापुर में धर्म परिवर्तन कराकर युवती पर शादी का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती की तहरीर पर चोलापुर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। आरोप है कि चोलापुर थाने क्षेत्र के एक गांव की युवती का युवक ने अश्लील वीडियो भी बनाया था, जिसे वायरल करने की धमकी युवती को दे रहा था।
जानकारी के अनुसार, युवती दूसरे धर्म के युवक से प्रेम करती थी। दोनों के बीच आपसी तालमेल भी था। युवक ने युवती के साथ एक अश्लील वीडियो भी बनाया था। युवती की शादी उसके पिता ने कही और तय की दी थी। जब इस बात पता युवक को चला तो उसने युवती से पहले धर्म परिवर्तन करा कर शादी करने की बात कही। जब युवती तैयार नहीं हुई तो युवक ने युवती के साथ बनाई अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा।
इधर पुलिस ने छानबीन शुरु की तो पता चला कि युवक की शादी पहले हो चुकी है। धर्म परिवर्तन के नाम पर युवक शादी कराना चाहता था। युवती तैयार नहीं हुई, इस बात की जानकारी चोलापुर पुलिस को दी गई। चोलापुर पुलिस ने 376, 506 और आईटी एक्ट के तहत अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।