fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः बकाएदारों पर चला बिजली विभाग का डंडा, कटा कनेक्शन, भीषण गर्मी में बिन बिजली बढ़ी परेशानी

तौसीफ खान

चंदौली। बिजली विभाग की ओर से बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में विभाग की टीम ने बुधवार को चकिया क्षेत्र के भुड़कुड़ा गांव में चेकिंग की। इस दौरान बिजली बिल जमा न करने वाले कई बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए गए। वहीं बिल जमा होने के बाद ही कनेक्शन जोड़ने की हिदायत दी गई। ऐसे में भीषण गर्मी में बिजली के अभाव में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा।

पावर कारपोरेशन का पूरा जोर बकाये बिजली बिल की वसूली पर है। इसको लेकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ऐसे में विभाग सक्रिय हो गया है। बुधवार को बिजली विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम गांव पहुंची। इस दौरान जिन लोगों ने बकाया बिल जमा नहीं किया था, उनका कनेक्शन काट दिया गया। विभाग की कार्रवाई से खलबली मची रही। बिजली विभाग के कर्मी वंशनारायण पांडेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश में ग्रामिणों के बकाया बिल पर राहत देने के लिए एकमुश्त समाधान योजना लागू की है। इसके तहत पंजीकरण कराकर बिल जमा करने वाले बकायेदारों को सरचार्ज पर 100 फीसद तक छूट दी जा रही हैै। अभियान के दौरान विभागीय कर्मी हैदर, धर्मदेव, राजकुमार, लक्ष्मण पासवान रहे।

Back to top button