fbpx
weatherचंदौली

चंदौली : बंगाल की खाड़ी में चक्रवात से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव, जानिए कितने दिन तक जारी रहेगी बूंदाबांदी

चंदौली। मानसून की विदाई हो चुकी है। ऐसे में प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क हो चुका था। हालांकि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र से चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय हो गया है। इसके चलते आगामी दो-तीन दिनों तक बूंदाबादी होने की संभावना है।

 

राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के चक्रवाती परिसंचरण की स्थिति पैदा हुआ है। इससे प्रदेश के मध्यवर्ती भाग से होकर उत्तराखंड तक निचले क्षोभमंडल में विस्तारित द्रोणी की मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी विक्षोभ की द्रोणी के साथ पारस्परिक क्रिया के फलस्वरूप बंगाल की खाड़ी से आ रही निम्नस्तरीय आर्द्र पुरवा हवाओं का मध्यस्तरीय पछुवा हवाओं से संगम होने के कारण उत्पन्न हुई भू भौतिकीय परिस्थितियों के अंतर्गत जनपद समेत पूर्वांचल के ज्यादातर इलाकों में वर्षा का क्रम शुरू हो गया है। बारिश का सिलसिला आगामी दो से तीन दिनों तक जारी रहेगा। इस दौरान थंडरस्टॉर्म के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। पिछले 24 घंटों के दौरान पांच अक्टूबर सुबह 08:30 बजे तक मुख्यालय स्थित केविके में पांच मिमी. तथा शाम 04:00 बजे तक तीन मिमी तक हल्की बारिश रिकार्ड की गई।

Back to top button