fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली : धूमधाम से मनाई जाएगी दुर्गा पूजा, समिति की बैठक में पदाधिकारियों को बताई जिम्मेदारियां

चंदौली। नियामताबाद क्षेत्र के कम्हरियां गांव स्थित त्रिपुर सुंदरी सहा सक्तेश्वर मंदिर दुर्गा पूजा समिति की बैठक शुक्रवार को हुई। इसमें दुर्गा पूजा का पर्व धूमधाम से मनाए जाने का निर्णय लिया गया। समिति के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।

 

समिति के अध्यक्ष चंन्दभूषण मिश्रा उर्फ बबलू ने बताया कि मंदिर की साफ सफाई के साथ मेला में आए लोगों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसकी जिम्मेदारी कमेटी की होगी। महिलाओं की सुरक्षा व सुविधाओं का पूरा ध्यान रखना होगा। किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। आनंद कुमार ने बताया कि मेला को देखते हुए प्रशासन का भी ग्रामीण सहयोग करेंगे। मीडिया प्रभारी व कोषाध्यक्ष रविशंकर मिश्रा ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस साल भी बेहतर ढंग से पूजा की तैयारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी से ही सभी कार्यकर्ता उसकी तैयारी में लगे हुए हैं। पिछले साल से भी बेहतर तरीके से पूजा समारोह आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। कमेटी का भी गठन कर लिया गया है। इस अवसर पर प्रबंधक छटंकी लाल, उपाध्यक्ष रामचंद्र, कोषाध्यक्ष रविशंकर मिश्रा, संरक्षक सुभाष यादव, महामंत्री राकेश, संचालक भोलानाथ, निरीक्षक अरविंद, पंडाल मंत्री रामदयाल, रक्षामंत्री शंकर जयसवाल, रिशु आदि रहे।

Back to top button