चंदौली। मध्य बंगाल की खाड़ी में बने अति अवदाब के उत्तर पश्चिम दिशा में अग्रसारित होकर लो-प्रेशर एरिया बनाने से दो दिनों से मौसम में बदलाव दिख रहा है। हल्की से मध्यम बारिश व तेज हवा चल रही है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले तीन-चार दिनों तक मौसम की स्थिति कुछ ऐसी ही रहेगी। हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। वैसे, जिले में मानसून सीजन में अब तक महज 200.5 मिमी बारिश हुई है, जो 651 मिमी के दीर्घकालिक औसत से 61 फीसद कम है।
राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मध्य बंगाल की खाड़ी में बने अति अवदाब उत्तर पश्चिमी दिशा में अग्रसरित होकर मध्य प्रदेश के ऊपर ऊपरी क्षोभमंडल तक विस्तारित हो गया है। यह कम दबाव के क्षेत्र के रूप में संकेंद्रित हो गया है। इसका प्रभाव धीरे धीरे उत्तर पश्चिमी दिशा में उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। इसकी वजह से जिले में 12 सितंबर से बारिश का दौर शुरू हुआ है। यह अगले 3-4 दिनों तक जारी रह सकता है। जिले के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान कुछ स्थानों पर थंडरस्टॉर्म के साथ तेज़ हवाएं चलने की भी संभावना है। जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान चार मिमी बारिश हुई।