fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः आनलाइन, आफलाइन के चक्कर में घनचक्कर बने किसानों ने कर दिया हाईवे जाम, यह रही मांग

चंदौली। धान खरीद प्रक्रिया से नाराज किसानों ने मंगलवार को मंडी समिति के सामने हाईवे जाम कर दिया। नए शासनादेश के तहत बगैर टोकन के धान बेचने किसान मंडी समिति पहुंचे तो आनलाइन टोकन लेने वाले किसानों ने विरोध किया। कहा कि कई दिनों से आनलाइन टोकन लेकर धान बिक्री का इंतजार कर रहे हैं। इसी बात से नाराज किसानों ने कुछ देर के लिए हाईवे जाम कर दिया। सदर एसडीएम ने समझाबुझाकर जाम समाप्त कराया। कहा कि चिंता करने की आवश्यकता नहीं है सभी किसानों का धान खरीदा जाएगा।
दरअसल शासन ने प्रत्येक मंगलवार और बुधवार को आफलाइन टोकन के जरिए धान खरीदने का फरमान जारी किया है। आज कुछ किसान अपनी फसल बेचनेे मंडी समिति पहुंचे तो पहले से आनलाइन टोकन लेकर अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे किसान नाराज हो गए। मंडी समिति का गेट बंद कर दिया और हाईवे जाम कर दिया। मांग किया कि जिन किसानों ने मशक्कत के बाद मंगलवार और बुधवार का आनलाइन टोकन लिया है उनका धान पहले बिकना चाहिए। किसानों ने हंगामा मचाना शुरू किया तो वहां मौजूद क्रय केंद्र प्रभारी सकपका गए। बहरहाल एसडीएम ने समझाकर किसानों को शांत कराया और चक्काजाम समाप्त कराया।

Back to top button