fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः ड्रग इंस्पेक्टर के शोषण के खिलाफ दवा कारोबारियों ने उठाई आवाज

चंदौली। केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन की बैठक शुक्रवार को पीडीडीयू नगर स्थित एक लाॅन में हुई। इसमें दवा कारोबारियों की समस्याओं पर विचार विमर्श करने के साथ ही संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई। व्यापारियों ने जिले के ड्रग इंस्पेक्टर पर शोषण का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। चेताया कि शोषण बंद नहीं हुआ को दवा कारोबारी आंदोलन के साथ ही सीएम तक अपनी शिकायत पहुंचाएंगे।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित विधायक साधना सिंह ने कोरोना काल में दवा कारोबारियों द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की। विधायक ने अच्छे कार्य के लिए संस्था को सम्मानित भी किया। इस दौरान महामंत्री रोहिताश पाल, आलोक जायसवाल, संजय गुप्ता, जनार्दन विश्वकर्मा, धनंजय जासवाल, शिवाशीष दास, वीरेंद्र प्रताप सिंह, वीरेंद्र जायसवाल, सुधीर आर्य, मनोज केशरी, उपेंद्र सिंह आदि दवा विक्रेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के कार्यवाहक अध्यक्ष दिनेश जायसवाल और संचालन आशुतोष जायसवाल ने किया।

Back to top button