
चंदौली। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट में हुई। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने अधिकारियों से अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं, दवा की उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानकारी ली। साथ ही सफाई व्यवस्था व चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर रखने के निर्देश दिए। लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि सरकारी अस्पतालों में लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए। इस पर गंभीरता से अमल किया जाना चाहिए। अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा को बेहतर बनाने की दिशा में हमेशा प्रयास करते रहें। संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू होने वाला है। ऐसे में पहले अस्पतालों की सफाई कराई जाए। यहां जलनिकासी की व्यवस्था समुचित होनी चाहिए। ताकि बारिश के दौरान किसी तरह की दिक्कत न होने पाए। मेडिकल वेस्टेज के निस्तारण की व्यवस्था कराई जाए।
अस्पतालों में उपलब्ध रहे ओआरएस पाउडर व जिंक की दवा
डीएम ने कहा कि गर्मी के दिनों में संचारी रोगों के फैलने का खतरा अधिक रहता है। ऐसे में अस्पतालों में ओआरएस, जिंक समेत अन्य जरूरी दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित रहे। चिकित्सालयों में सभी मेडिकल उपकरण क्रियाशील होने चाहिए। चिकित्सकों व कर्मचारियों की उपस्थिति समय से होनी चाहिए। दीवारों पर चिकित्सकों के नाम व मोबाइल नंबर अंकित किए जाएं। ताकि यदि कोई मरीज फोन पर बात करना चाहे तो दिक्कत न हो। बोले, अस्पतालों में दवाओं, उपकरणों तथा स्टाफ आदि की कमी हो तो तत्काल आवश्यक कदम उठाएं। अच्छा काम करने वाले चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले करा लें लंबित भुगतान
डीएम ने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर से है। ऐसे में जितने भी लंबित भुगतान हैं, उन्हें तत्काल करा लिया जाए। इसका विवरण भी तैयार करें। किसी भी सूरत में बजट सरेंडर करने की नौबत नहीं आनी चाहिए। शासन से भेजे गए पैसे का सदुपयोग करें। इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, सीएमओ डा. वाईके राय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आर राम्या समेत सभी अस्पतालों के एमओवाईसी व विभागीय अफसर मौजूद रहे।