fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली डीएम ने संवेदनशील सतपोखरी बूथ का लिया जायजा, मतदाताओं से की यह अपील

चंदौली। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने सोमवार को मुगलसराय विधानसभा के संवेदनशील सतपोखरी बूथ का जायजा लिया। इस दौरान मतदाताओं के साथ बैठक कर जानकारी ली। उनसे निष्पक्ष व निर्भिक होकर मतदान करने की अपील की।

डीएम ने सतपोखरी व दुलहीपुर मतदान केंद्र पर ग्रामीणों के साथ विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र सभी को अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार देता है। इसलिए मताधिकार की महत्ता समझते हुए मतदान जरूर करें। सात मार्च को सब काम छोड़कर बूथ पर जाकर ईवीएम का बटन दबाएं। निष्पक्ष व निर्भिक होकर अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट दें। यदि कोई प्रत्याशी, समर्थक अथवा व्यक्ति किसी तरह का प्रलोभन देता है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दें। बताया कि आचार संहिता उल्लंघन की सूचना देने के लिए निर्वाचन आयोग ने सी-विजिल एप्लिकेशन लांच किया है। कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल में इस एप्लिकेशन को अपलोड कर सकता है। इसके जरिए आचार संहिता उल्लंघन की सूचना, फोटो व वीडियो भेज सकते हैं। जिला प्रशासन की ओर से त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button