चंदौली। विकास कार्यों की समीक्षा बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट में हुई। जिलाधिकारी ईशा दुहन ने विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान योजनाओं की खराब स्थिति पर लोक निर्माण, राजकीय निर्माण निगम के एक्सईएन और उच्च शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने अफसरों को कार्यप्रणाली में सुधार के निर्देश दिए। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी।
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्यों की मानीटरिंग की जा रही है। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। जो निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उनको जल्द हैंडओवर कराया जाए। सीएम की घोषणा में शामिल विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाए। उन्होंने निर्माणाधीन ट्रांजिस्ट हास्टल का निरीक्षण करने और हैंडओवर कराने के लिए सीडीओ को जिम्मेदारी दी। डीएम ने कहा कि जिले में लंबित परियोजनाओं को तय अवधि में पूर्ण कराने के लिए संबंधित अफसरों की जिम्मेदारी है। अफसरों को अपनी कार्यशैली बदलनी होगी। भविष्य में उनके प्रदर्शन के आधार पर जवाबदेही तय की जाएगी। बैठक में सीडीओ अजीतेंद्र नारायण, सीएमओ डॉ. वाईके राय, डीडीओ लक्ष्मण प्रसाद व अन्य अफसर मौजूद रहे।