fbpx
क्राइमचंदौली

चंदौली में अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड का विरोध, युवा संघर्ष मोर्चा ने सीओ को पत्रक सौंपकर कार्रवाई की उठाई मांग

चंदौली। थैंक गॉड फिल्म का विरोध चंदौली में शुरू हो गया है। युवा संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को सकलडीहा सीओ से मिला। इस दौरान पत्रक सौंपकर फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं के अपमान पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कलाकारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

 

शैलेंद्र पांडेय एडवोकेट ने कहा कि लगातार विदेशी ताकतों के प्रभाव में आकर बॉलीबुड इस तरह की फिल्मे बना रहा है। हिंदू देवी-देवताओं का अपमान हो रहा है। धर्म को नीचा दिखाने का यह कुत्सित प्रयास है। फिल्म में हिंदू धर्मावलंबियों के लिए पूजनीय चित्रगुप्त की छवि को खराब करके दिखाया गया है। फिल्म के प्रोमो में जिस तरह के उन्हें प्रदर्शित किया गया है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। शासन-प्रशासन लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्रवाई करे। कहा कि यदि शासन-प्रशासन अपने स्तर से कुछ नहीं करेगा तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने फिल्म के कलाकारों अजय देवगन, रकुल सिंह आदि पर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान मदन सिंह, मुनमुन, सुरेश कुमार, ईश्वरचंद्र पांडेय, माधव पांडेय, दीपक चौहान, विमलेश पाठक, दिलीप पांडेय आदि रहे।

Back to top button