चंदौली। गुजरात में नदी पर बना पुल टूटने से हुई मौतों ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। सोमवार की सुबह चकिया क्षेत्र के सरैया में कर्मनाशा नदी से जुड़ी नहर पर बनी जर्जर पुलिया टूटी तो लोगों को सांस अटक गई। दर्जन पर लोग नहर में गिर पड़े। लेकिन गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत या गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। हालांकि घटना को गंभीरता से लेते हुए डीएम ईशा दुहन ने अधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि जिले में नहरों पर बने जो भी पुल या पुलिया हैं उनका निरीक्षण करें। जर्जर पुलों पर चेतावनी संकेतक लगाना सुनिश्चित करें ताकि लोग उनसे आवागमन न कर सकें।
डीएम ईशा दुहन ने बताया कि चकिया के सरैया में जो पुलिया टूटी थी वह निष्प्रयोज्य हो चुकी थी। उससे किसी तरह का आवागमन नहीं हो रहा था। लोगों के आने-जाने के लिए ठीक बगल में दूसरी पुलिया का निर्माण कराया गया है, जिसपर पिछले आठ वर्षों से आवागमन हो रहा है। छठ पूजा के चलते लोग जान जोखिम में डालकर पुलिया पर चढ़े। मोबाइल से फोटो लेते समय जर्जर पुलिया का एक हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा।
घटना में पांच घायल, डीएम ने जारी किया निर्देश
सरैया में जर्जर पुलिया के गिरने की घटना की डीएम ने तत्काल जांच करवाई। एसडीएम और तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने अपनी जांच रिपोर्ट में भी साफ किया है कि पुलिया जर्जर थी, जिसपर पिछले दो वर्षों से आवागमन बंद था। घटना में पांच लोगों को मामूली चोट आई है। हालांकि डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जितने भी जर्जर पुल हैं उनको चिन्हित कर वहां प्रत्येक दशा में चेतावनी संकेतक लगाना सुनिश्चित करें।