fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली डीएम तैयार करवा रहे शौचालय निर्माण में गड़बड़ी की रिपोर्ट, कार्रवाई के संकेत

 

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित आपरेशन कायाकल्प की बैठक में डीपीआरओ को शौचालय निर्माण में शिकायतों की पूरी रिपोर्ट तैयार कर तीन दिनों के अंदर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। पिछली बैठक के सापेक्ष इस बार कोई खास प्रगति न होने पर संबंधित अधिकारियों की क्लास लगाई। सहायक विकास अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए सुधार की हिदायत दी।
डीएम ने कहा आपरेशन कायाकल्प में एडीओ पंचायत की भूमिका अहम है। ऐसे में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। स्कूलों में मानक के अनुरूप शौचालय, पेयजल, सफाई व्यवस्था व टाइल्स आदि लगाने का काम किया जाए। निर्माण कार्य में किसी भी सूरत में घटिया सामग्री का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। निर्देशों की अवहेलना करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने दो टूक कहा कि सरकारी पैसे का दुरुपयोग करने वाले किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे। कहा, जनशिकायतों के निस्तारण में गंभीरता बरती जाए। विभाग की ओर से जो भी विकास कार्य कराए जा रहे हैं, उनकी पूरी डिटेल रजिस्टर में अपडेट रखें। ताकि जरूरत के वक्त जानकारी प्राप्त की जा सके। इस दौरान सीडीओ अजितेंद्र नारायण, डीडीओ पदमकांत शुक्ला, डीपीआर ब्रम्हचारी दुबे, बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह, एलडीएम पीके झा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Back to top button