
चंदौली। चकिया विकास खंड अंतर्गत ग्राम सभा तिलौरी में ताल के नाम से दर्ज जमीन पर वर्षों से हुए अवैध अतिक्रमण को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर हटवाया गया। कब्जामुक्त जमीन को उत्तर प्रदेश सरकार की अमृत सरोवर योजना के तहत सार्वजनिक उपयोग के लिए विकसित किया जाएगा
मौजा तिलौरी में आराजी नंबर 59 मि0 की रकबा .114 हेक्टेयर भूमि राजस्व अभिलेख में ताल भूमि के नाम से दर्ज थी, जिस पर वर्षों से ग्रामसभा तिलौरी के कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया था। शिकायत मिलने पर पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पीपी मीणा बुल्डोजर के साथ पहुंचे और ताल की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाकर ग्राम सभा के सुपुर्द कर दिया। बताया कि सरकार की अमृत सरोवर योजना के तहत सुंदरीकरण करवा कर ग्रामीणों के सार्वजनिक उपयोग के लिए विकसित किया जाएगा। दरअसल अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे लगातार अभियान के क्रम में ताल के नाम से दर्ज उक्त भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया। इसे सार्वजनिक उपयोग के लिए विकसित किया जाएगा जिसका लाभ ग्राम सभा निवासियों सहित आम जनमानस को मिल सकेगा।