fbpx
चंदौलीप्रशासनराज्य/जिला

Chandauli News: चंदौली डीएम ने एसडीएम के बाद चार तहसीलदारों का कार्यक्षेत्र भी बदला, पीडीडीयू नगर क्षेत्र से आ रही थीं भ्रष्टाचार की सबसे अधिक शिकायतें

पीडीडीयू नगर तहसील क्षेत्र से भ्रष्टाचार की खूब शिकायतें आ रही थीं। यहां एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार की तिकड़ी पर जमीन संबंधी मामलों में एकपक्षीय कार्यवाही करने के कई आरोप लगे। मामला तब खुलकर सामने आया जब एक महिला ने डीएम के सामने ही आत्मदाह की कोशिश की और तहसील के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए
  • चंदौली डीएम ने एसडीएम के बाद चार तहसीलदारों का कार्यक्षेत्र भी बदला
  • पीडीडीयू नगर तहसील क्षेत्र से भ्रष्टाचार की खूब शिकायतें आ रही थीं

चंदौली। वैसे तो एसडीएम और तहसीलदारों के ट्रांसफर को कार्यहित से जुड़ा बताया जा रहा है। लेकिन इसे भ्रष्टाचार रोकने की कवायद से जोड़कर भी देखा जा सकता है। खासकर पीडीडीयू नगर तहसील क्षेत्र से भ्रष्टाचार की खूब शिकायतें आ रही थीं। यहां एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार की तिकड़ी पर जमीन संबंधी मामलों में एकपक्षीय कार्यवाही करने के कई आरोप लगे। मामला तब खुलकर सामने आया जब एक महिला ने डीएम के सामने ही आत्मदाह की कोशिश की और तहसील के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। बहरहाल जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने तीन एसडीएम और चार तहसीलदारों के कार्यक्षेत्र बदल दिए हैं।

 

एसडीएम के साथ तहसीलदारों के कार्यक्षेत्र बदले गए
पीडीडीयू नगर तहसील क्षेत्र के तहसीलदार सतीश कुमार को इसी पद पर नौगढ़ भेजा गया है। सदर तहसीलदार अजित कुमार सिंह को सकलडीहा का तहसीलदार बनाया गया है। इनके पास तहसीलदार न्यायिक का भी अतिरिक्त प्रभार होगा। तहसीलदार सकलडीहा राहुल सिंह पीडीडीयू नगर भेजे गए हैं जबकि नौगढ़ तहसीलदार संजय कुमार सिंह को सदर तहसील का नया तहसीलदार बनाया गया है। ये न्यायिक का कार्य भी देखेंगे। इसके पूर्व पीडीडीयू नगर के एसडीएम विराग पांडेय को कलेक्ट्रेट से संबद्ध किया गया है। आलोक कुमार को एसडीएम पीडीडीयू नगर, दिव्या ओझा को एसडीएम चकिया, कुंदन राज कपूर को एसडीएम नौगढ़ के पद पर तैनाती दी गई है।

Back to top button