चंदौली। दो दिवसीय जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन नौ व दस अक्टूबर को अलीनगर आलू मिल चौराहा स्थित कृष्णा उत्सव वाटिका में किया जा रहा है। इसमें अव्वल आने वाले सीनियर महिला व पुरुष प्रतिभागी (चन्दौली केशरी व चन्दौली कुमार) चुने जाएंगे। उत्तर प्रदेश चौंपियनशिप के लिए प्रतिभाग भी कर सकेंगे। इसके साथ ही अंडर-15 बालक व बालिका का ट्रायल लिया जाएगा। आयोजनकर्ता चन्दौली जिला कुश्ती संघ के संरक्षक इकरामुद्दीन और अंतरराष्ट्रीय पहलवान चंदन सिंह यादव ने बताया कि महिला व पुरुष चन्दौली केशरी व चंदौली कुमार चुने जाएंगे। अंडर-15 बालक व बालिका वर्ग का ट्रायल भी लिया जाएगा।
Less than a minute