
चंदौली। मुख्यालय के सकलडीहा रोड स्थित मकान में सोमवार को बाल विकास व पुष्टाहार विभाग में तैनात चालक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। चालक किराए के मकान में रहता था। दो दिन से कमरे से बाहर नहीं निकला तो मकान मालिक को संदेह हुआ। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है।
गाजीपुर जिले के जंगीपुर के जिंदासपुर निवासी रामबदन यादव (55) बाल विकास व पुष्टाहार विभाग में चालक के पद पर तैनात थे। सकल़डीहा रोड पर गोरखनाथ सिंह के मकान में किराए पर कमरा लेकर रहते थे। दो दिन से कमरे से बाहर नहीं निकले। इस पर मकान मालिक को संदेह हुआ तो सोमवार की शाम कमरे का दरवाजा खोलकर देखा। चालक मृत हाल में बिस्तर पर पड़े हुए थे। उन्होंने आवाज लगाई तो कोई हरकत नहीं हुई। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर सदर कोतवाल अनिल पांडेय व कस्बा चौकी प्रभारी मनोज पांडेय पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कमरे में छानबीन करने के साथ ही मकान मालिक से पूछताछ की।