fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

चंदौली : रोक के बावजूद नगर में फर्राटा भर रहे सवारी वाहन, ईओ ने काटा चालान, मीट व्यवसायियों को दी हिदायत

तरूण भार्गव

चंदौली। मनाही के बावजूद आदर्श नगर पंचायत चकिया में सवारी वाहन फर्राटा भर रहे हैं। अधिशासी अधिकारी एमलाल गौतम ने गुरुवार को नगर में जांच की। इस दौरान नगर में घूमते मिले सवारी वाहनों का चालान काटा। वहीं मीट व्यवसायियों को भी निर्धारित स्थान पर ही दुकानें लगाने का निर्देश दिया। निर्देश का पालन न करने पर कार्रवाई होगी।

inspection

नगर प्रशासक व एसडीएम ज्वाला प्रसाद के निर्देश पर ईओ ने नगर की व्यस्त सड़कों पर सवारी भर रहे 15 से अधिक वाहनों का चालान किया गया। वार्ड नंबर 2 अंबेडकरनगर मछली मंडी में विवाद की सूचना पर मौका मुआयना किया। निरीक्षण करने पहुंचे नगर पंचायत की कर्मचारियों से एक महिला की तू तू मैं मैं हो गई। किसी तरह मामले को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी के साथ ही चौकी प्रभारी हरिकेश समेत नगर पंचायत के कर्मी रहे।

Back to top button